आने वाली पीढ़ियों को भारत की सफलता की याद दिलाएगा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ओर से 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस ( National Space Day) के तौर पर मनाने के लिए की गई घोषणा आने वाली पीढ़ियों को चंद्र मिशन में भारत (India) की सफलता की याद दिलाएगी और वैज्ञानिकों को नयी ऊंचाइयां हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।

शाह ने कहा कि एक सच्चा नेता हर परिस्थिति में अपने लोगों के साथ खड़ा रहता है, और यह तब परिलक्षित हुआ जब प्रधानमंत्री चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan-3 mission) में शामिल इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने के लिए आज सुबह यूनान से सीधे बेंगलुरु पहुंचे।

शाह ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री का बेंगलुरु में वैज्ञानिकों को दिया गया प्रेरक संबोधन भारत की शानदार उपलब्धि का सम्मान है।

उन्होंने कहा कि 23 अगस्त भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह उसके चंद्रयान-3 अभियान की उपलब्धि का प्रतीक है। शाह ने कहा, ‘‘आज, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की, ताकि इस मिशन के पीछे रहे भारत के वैज्ञानिकों की सफलता की कहानी हर आने वाली पीढ़ी तक पहुंच सके।

Leave a Reply