सिडनी । स्पेन ( Spain) ने सिडनी में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर अपना पहला महिला विश्व कप खिताब जीता। दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांच से भरा रहा। हालांकि इंग्लैंड ( England) की ओर से खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहीं।
स्पेन की जीत में उनकी स्टार खिलाड़ी ओल्गा कोर्मोना का अहम योगदान रहा है। ओल्गा कोर्मोना इस मैच में गोल दागने वाली इकलौती खिलाड़ी रहीं।
स्पेन की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले को जीतकर रिकॉर्ड बना दिया है। स्पेन की पुरुष टीम ने साल 2010 में अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप जीता था। वहीं 13 साल बाद उनकी महिला टीम ने भी इस वर्ल्ड कप को जीत लिया है। स्पेन की टीम जर्मनी के बाद दोनों महिला और पुरुष फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। अपना पहला फाइनल खेल रही दोनों टीमों ने सिडनी के एकोर स्टेडियम में यादगार खेल दिखाया। 29वें मिनट में कार्मोना के शानदार गोल से स्पेन ने दोनों हाफ में दबदबा बनाए रखा।