मध्यप्रदेश : कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे अमित शाह

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) कल अपने एक दिवसीय मध्यप्रदेश (madhya pradesh) प्रवास के दौरान राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने के साथ भारतीय जनता पार्टी की ग्वालियर में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे।

पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री शाह पहले राजधानी भोपाल आएंगे। यहां वे सरकार के कामकाज का लेखाजोखा प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद वे ग्वालियर पहुंच कर पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक में उपस्थित रहेंगे।

इन सभी कार्यक्रमों के संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की सरकार ने विकास और गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के 20 वर्षों में जो काम हुए हैं, उन कामों पर केन्द्रित गरीब कल्याण रिपोर्ट कार्ड को श्री शाह भोपाल में जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

इसके साथ ही श्री शाह विकास और गरीब कल्याण को लेकर प्रत्येक विधानसभा में पहुंचने वाले प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे ग्वालियर पहुंचेंगे।उन्होंने बताया कि कल ग्वालियर के अटल सभागार में वृहद कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 की दृष्टि से मार्गदर्शन देंगे।

Leave a Reply