देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College)के प्रांगण में स्वतंत्रता का दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर के आर जैन द्वारा द्वारा अपने उद्बोधन में कॉलेज की उपलब्धियां तथा शिक्षक साथियों से अपेक्षा की इस स्वतंत्रता के महत्व को बताया और शिक्षक होने के दायित्व को निभाते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने की अपेक्षा की l
विशिष्ट स्थिति के रूप में प्रबंध तंत्र के सदस्य श्री नारंग जी ने अपने उद्बोधन में दयानंद जी के योगदान और स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में रानी लक्ष्मीबाई को उनको दिए गए सहयोग के संदर्भ, के साथ-साथ कई ऐतिहासिक संदर्भों पर भी अपने अनुभव को साझा कियाl मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर संदीप शर्मा, पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका और प्रासंगिकता पर अपने विचारों को रखा और अपेक्षा की कि वे राष्ट्र निर्माण में सहयोग करेंगे l कॉलेज में इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक तथा शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई, साथ ही इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर किया जैन द्वारा इस वर्ष में किए गए अपने बेहतरीन योगदान के लिए शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी सम्मानित किया lइस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ एस पी जोशी ,डॉक्टर सविता रावत डॉक्टर एस के सिंह डॉक्टर कौशल कुमार, अतुल सिंह, अर्चना पाल डॉक्टर रंधावा, डॉक्टर जस्साल डॉक्टर रवि शरण दीक्षित, डॉक्टर विवेक, डॉक्टर कोठियाल, डॉक्टर पुरोहित, छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल तथा अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे l