शिमला में पहाड़ी गिरने से पांच पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की मौत

शिमला। हिमाचल( Himalaya )में चंबा-तीसा-पांगी मार्ग पर एक बड़ी पहाड़ी गिरने से वहां से गुजर रहे पांच पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की मौत(killed) हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज ने शुक्रवार को कहा कि आज सुबह चंबा में बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है और इसने सरकार और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की लापरवाही को पूरी तरह उजागर कर दिया है। 

उन्होंने कहा,  आज सुबह करीब नौ बजे चंबा तीसा पांगी रोड पर पहाड़ गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, इनमें से दो स्थानीय लोग और पांच पुलिसकर्मी थे। मृतकों की पहचान सब इंस्पेक्टर राकेश गौरा, मुख्य आरक्षी प्रवीण टंडन, आरक्षी कमलजीत, आरक्षी सचिन व आरक्षी अभिषेक और वाहन चालक चंदू राम पुत्र जयदयाल निवासी गांव मंगली तहसील चुराह के तौर पर हुई। वहीं आरक्षी अक्षय कुमार, आरक्षी लक्ष्य, आरक्षी सचिन, मुख्य आरक्षी राजेंद्र और स्थानीय व्यक्ति पंकज कुमार इस हादसे में घायल हुए।

 

Leave a Reply