गढ़वाल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, GRUTA द्वारा विवेकानंद खंडूरी तथा रविंद्र जुगरान को सम्मानित किया गया
देहरादून। प्रदेश के शिक्षक संघ GRUTA द्वारा शिक्षकों के हित में कार्य कर रहे श्री विवेकानंद खंडूरी तथा श्री रविंद्र जुगरान को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में उद्बोधन में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उनके सतत प्रयास पर धन्यवाद दिया तथा अपेक्षा कि वे शिक्षक हितों के लिए राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर पर अपनी आवाज उठाते रहेंगे और शिक्षक आगे के आंदोलनों में उनके सहयोगी रहेंगे। श्री विवेकानंद खंडूरी जी ने अपने उद्बोधन में डीएवी पीजी कॉलेज के गौरवमयी इतिहास तथा अशासकीय कॉलेजों के उत्तराखंड के शिक्षा में योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि ये कॉलेज शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।
श्री रविंद्र जुगराज जी ने शिक्षक संगठनों से अपेक्षा की कि वे सक्रियता के साथ शिक्षक हितों के लिए कार्य करें और सहयोगी बने। यह संघर्ष लंबा है और इसमें अभी कई स्तर पर अपनी बातों को और प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रदीप जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ के आर जैन ने भी अपने उद्बोधन में विवेकानंद जी और जुगरान जी के सहयोग की प्रशंसा की। कार्यक्रम में इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ एस पी जोशी , ग्रुटा सचिव डॉ डी के त्यागी, डॉ कौशल कुमार, डॉ गोपाल छेत्री डॉ राणा, डॉ रश्मि त्यागी रावत, डॉ डी के गुप्ता, पुष्पा खंडूरी, डॉ रंधावा रंधावा, डॉ जी पी डंग, डॉ एच वी पंत, डॉ संदीप नेगी, डॉ जोशी, डॉ गुसाईं, डॉ पुरोहित, डॉ रूपेश त्यागी, डॉ विवेक त्यागी, डॉ रवि दीक्षित आदि उपस्थित रहे।