पाक पीएम शहबाज ने भारत के साथ वार्ता की इच्‍छा जताई

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के साथ वार्ता की इच्‍छा जताई है। शहबाज शरीफ ने कहा है कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है और वह भारत से बातचीत को तैयार हैं। उन्‍होंने कहा, क्षेत्रीय विकास को आगे बढ़ाने की कोशिशों के तहत वह भारत से बात करना चाहते हैं।

शहबाज ने कहा कि ‘बीते 75 सालों में हमने तीन युद्ध लड़े हैं। इसने सिर्फ गरीबी, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी को जन्म दिया है। युद्ध अब विकल्प नहीं है।’

पाकिस्‍तान की मीडिया की तरफ से बताया गया है कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के इतिहास और सन् 1947 में उनकी आजादी के बाद से तीन युद्धों के बावजूद अब पीएम मूल्यवान रिश्‍तों को तरजीह देना चाहते हैं। शरीफ ने कहा, ‘बीते 75 सालों में हमने तीन युद्ध लड़े हैं। इसने सिर्फ गरीबी, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी को जन्म दिया है. युद्ध अब विकल्प नहीं है।

Leave a Reply