षडयंत्र के तहत भाजपा ने विधायक गुढ़ा को मोहरा बनाया

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस नेता धर्मेद्र राठौड़ ने बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा द्वारा उठाए गए कथित ‘लाल डायरी’ प्रकरण पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान सरकार पर झूठे आरोप लगाकर मणिपुर के मुद्दे की गंभीरता को कम करने का षडयंत्र कर रही है।

उन्होंने कहा कि इसी षडयंत्र के तहत विधायक गुढ़ा को मोहरा बनाकर यह ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’ रचा गया है। गुढ़ा द्वारा कथित ‘लाल डायरी’ का मुद्दा उठाए जाने के बाद राठौड़ ने इस बारे में एक बयान जारी किया। उन्होंने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे से महज तीन दिन पहले राजेन्द्र गुढ़ा और भाजपा नेताओं के जो बयान विधानसभा के अंदर और बाहर आए है वह इस षडयंत्र का हिस्सा है, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए।

राठौड़ ने कहा, ‘‘यह सर्वविदित है कि भाजपा ने मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार गिराने का प्रयास किया। इसी षड़यंत्र के तहत केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा कांग्रेस नेताओं, तमाम प्रतिष्ठानों एवं मुख्यमंत्री के भाई तक के घर पर छापा डाला गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे याद है कि उस घटनाक्रम के दौरान राजेन्द्र गुढ़ा मेरे घर आये थे, पर कभी भी मुझसे उन्होंने किसी लाल डायरी की चर्चा नहीं की।’’ कांग्रेस नेता ने कहा ‘‘मैं संभवत: हमेशा गांधी डायरी का उपयोग करता हूं और अपनी दिनचर्या इसमें लिखता हूं। आयकर विभाग के लोग मेरे घर से तीन डायरियां लेकर गए थे जिनमें ऐसी गांधी डायरियां थीं। ये उनके रिकार्ड में दर्ज है।

Leave a Reply