अमित शाह ने तय किया भाजपा विजय संकल्प यात्रा का रूट

इंदौर। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह  चुनाव संबंधी बैठक में भाग लेने बुधवार को भोपाल पहुंचे थे। गृहमंत्री अमित शाह 15 दिनों में दूसरी बार भोपाल पहुंचे है। गृहमंत्री अमित शाह ने यहां कोर कमेटी की बैठक की और भाजपा (BJP) की विजय संकल्प यात्रा का रूट तय कर दिया।

चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी राज्य में चार स्थानों से विजय संकल्प यात्रा निकालने जा रही है। मुख्य यात्रा सितंबर माह में उज्जैन से निकाली जाएगी। अभी इसकी दिनांक निर्धारित नहीं हुई है। उज्जैन के अतिरिक्त ग्वालियर, चित्रकूट एवं जबलपुर से भी ये यात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में से किसी भी एक स्थान पर पीएम नरेंद्र मोदी भी सम्मिलित हो सकते हैं। माना जा रहा है कि शाह चुनाव के साथ विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों पर भी बैठकें ले सकते हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया  और वीडी शर्मा इस यात्रा का नेतृत्व कर सकते हैं। ये सभी बीच-बीच में दूसरी यात्राओं में भी पहुंच सकते हैं। अमित शाह की तरफ से ये भी  संकेत दिया गया कि मध्य प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और पूरी टीम के साथ लड़ा जाएगा। गृहमंत्री शाह की बैठक देर रात 12 बजे के पश्चात् तक चली। इस बैठक में शाह ने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अलग-अलग बातचीत की। सुत्रों के अनुसार, गृहमंत्री शाह ने बैठक में सरकार के कामकाज, पार्टी की जमीनी हकिकत और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर फीडबैक लिया। यही नहीं बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों से यात्रा के रूट और चेहरों पर भी बातचीत हुई। बैठक के बीच भूपेंद्र यादव और नरेंद्र सिंह तोमर ने चुनावी टीमों के नाम भी रखे। अमित शाह ने इनमें मामूली संशोधन करके इन नामों को हरी झंडी दे दी। 

Leave a Reply