आरएसएफ ने ड्रोनड्रोन से अस्पताल को बनाया निशाना, पांच लोगों की मौत, 22 घायल

खार्तूम। अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने ड्रोन के जरिए ओमडुरमैन शहर में स्थित एक अस्पताल को निशाना बनाया है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे।
सूडानी सेना ने बताया कि हमला राजधानी खार्तूम के उत्तर-पश्चिम में स्थिति ओमडुरमैन में सैन्य चिकित्सा कोर अस्पताल के आपातकालीन परिसर पर हुआ। सेना ने आरएसएफ पर अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और युद्ध के सभी प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
बयान में कहा गया है कि अस्पताल के आपातकालीन परिसर में इसकी स्थापना के बाद से नागरिकों और सैन्य कर्मियों दोनों के आपातकालीन मामले समान रूप से आते हैं।
सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि सैन्य अस्पताल के आपातकालीन विभाग में आरएसएफ के हमले में चार नागरिक मारे गए और चार अन्य घायल हुए हैं। आरएसएफ की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 15 अप्रैल से सूडान में सूडानी सशस्त्र बलों और आरएसएफ के बीच सशस्त्र टकराव हो रहा है। इसके कारण 3,000 से अधिक मौतें और 6,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply