कुमाऊं क्षेत्र के सभी जनपदों में एनडीआरएफ तैनात

नैनीताल । वर्षा काल में किसी भी तरह की आपदा की संभावना के दृष्टिगत कुमाऊं परिक्षेत्र के सभी जनपदों में एनडीआरएफ का व्यवस्थापन तय कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि जनपद नैनीताल में भवाली में 23 लोगों की छोटी टीम, जनपद बागेश्वर के केदारीबगड़ कपकोट में 40 से 45 लोगों की 1 टीम, जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में 20 लोगों, मुनस्यारी में 29 कर्मी नियुक्त होंगे, जबकि एसडीआरएफ का कंपनी मुख्यालय ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में बनाया गया है। इसी तरह कुमाऊं मंडल में एसडीआरएफ की कुल 13 टीमें व्यवस्थापित की गई हैं।

ऊधमसिंह नगर के 31 पीएसी व नैनीताल राजभवन में तैराकी वाली 2 सब टीमें, अल्मोड़ा के सरियापानी 2 सब टीमें, बागेश्वर के कपकोट में 1 सब टीम, पिथौरागढ़ पुलिस लाईन में 2 सब टीम व थाना अस्कोट अंतर्गत पानागढ़ में 1 सब टीम, चम्पावत पुलिस लाईन में 1 सब टीम व टनकपुर में तैराकी वाली 2 सब टीम ई कम्पनी तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में 81, जनपद बागेश्वर में 26, चम्पावत में 40, पिथौरागढ़ में 54, नैनीताल में 112 व ऊधमसिंह नगर में 207 आपदा प्रशिक्षित कर्मचारियों तथा अल्मोड़ा व चंपावत में 2-2, बागेश्वर, 4-पिथौरागढ व नैनीताल में 3-3 तथा ऊधमसिंह नगर में 7 फायर यूनिटों को भी आपदा के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।

Leave a Reply