भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की घोषणा, युवा ऑलराउंडर तितास साधु और कनिका आहूजा टीम में शामिल

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। टीम में युवा ऑलराउंडर तितास साधु और निचले क्रम की बल्लेबाज कनिका आहूजा नए चेहरे हैं।तितास उद्घाटन महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में 2/6 के स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच थीं और हाल ही में हांगकांग में एसीसी महिला इमर्जिंग एशिया कप विजेता टीम की सदस्य थीं।

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मीनू मणी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बेरेडी।

कनिका हांगकांग में तितास की टीम की साथी थीं, उन्होंने फाइनल में नाबाद 30 रन बनाए। वह महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए अपनी कुछ पारियों में निचले क्रम में बल्लेबाजी विकल्प के रूप में उभरीं।बांग्लादेश के हालिया दौरे से चूकने के बाद बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष की टीम में वापसी हुई है, उनके साथ हरफनमौला खिलाड़ी हरलीन देओल और पूजा वस्त्राकर रिजर्व में हैं।

अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा, मुंबई इंडियंस की बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक और चंडीगढ़ की तेज गेंदबाज काशवी गौतम अन्य रिजर्व खिलाड़ी हैं।ऋचा की टीम में वापसी के साथ, यास्तिका भाटिया के लिए कोई जगह नहीं है, जो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में पहली पसंद की विकेटकीपर थीं, अनकैप्ड उमा छेत्री दूसरी कीपिंग विकल्प हैं।बता दें कि क्रिकेट एशियाई खेलों में खेले जाने वाले 37 खेलों में से एक होगा। क्रिकेट आखिरी बार 2014 में एशियाई खेलों में खेला गया था।

Leave a Reply