नयी दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। नदियां उफान पर है और सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है। मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है।
आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। भारी बरसात के कारण बाढ़ और उससे जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बैठक में केन्द्रीय मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ मंत्री और शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर बन रही स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, राष्ट्रीय आपदामोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदामोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों द्वारा प्रभावित लोगों को बचाने एवं उन्हें राहत सुनिश्चित करने के लिए योगदान की भी जानकारी ली।