ढाका। बांग्लादेश में डेंगू से छह और मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने यह जानकारी दी हैं।
डीजीएचएस की आज यहां जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में बंगलादेश में डेंगू बीमारी के 836 नए मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि दोनों आंकड़े इस वर्ष एक दिन में सामने आए सबसे अधिक हैं।
उन्होंने कहा कि नए मामले सामने आने के साथ बंगलादेश में इस वर्ष अब तक डेंगू के मामलों की कुल संख्या 12,954 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत डीजीएचएस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को राजधानी ढाका में डेंगू के 516 मामले सामने आये हैं।
उन्होंने बताया कि छह लोगों की इस बीमारी से मौत होने के साथ ही इस वर्ष डेंगू से मरने वालों की संख्या 73 तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि जुलाई में अब तक 26 लोगों की इस बीमारी से मौतें हो चुकी हैं, वहीं जून में 34 मौत, अप्रैल-मई में दो-दो, फरवरी में तीन और जनवरी में छह लोगों मौत दर्ज हुई।
उन्होंने बताया कि जुलाई में अब तक डेंगू के 4,976 अधिक मामले दर्ज किए गए है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक जनवरी से नौ जुलाई तक देश के विभिन्न अस्पतालों मे इलाज कराने के बाद कुल 10,131 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए है।