वाराणसी। वाराणसी में 12,110 करोड़ की 29 परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने PM स्वनिधि योजना के तहत तृतिय ऋण प्राप्त वेंडरों को प्रमाण पत्र दिए। मोदी ने मणिकर्णिका घाट और अन्य घाट के मॉडल का अवलोकन किया।
इस दौरान मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सावन के महीने की शुरूआत हो, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो, फिर तो जीवन बिल्कुल धन्य हो जाता है।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है। मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे। आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को भी इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, वो गदगद होकर जा रहा है। यह बाबा की कृपा है।