फिलाडेल्फिया शहर में गोलीबारी, संदिग्ध गिरफ्तार

फिलाडेल्फिया। अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी मंगलवार को एबीसी ब्रॉडकास्टर की स्थानीय शाखा ने दी।फिलाडेल्फिया शहर में सोमवार रात को ‘बुलेफप्रूफ जैकेट’ पहने एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां चलायी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस आयुक्त डेनियल आउटलॉ ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हताहत हुए सभी पुरुष हैं। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध ने ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ पहन रखी थी, उसके पास कई मैगजीन, एक ‘एआर-टाइप राइफल’, एक हैंडगन और एक पुलिस स्कैनर था। पुलिस के अनुसार, मृतकों में एक युवक भी है और बुलेटप्रूफ जैकेट, राइफल तथा हैंडगन से लैस एक संदिग्ध व्यक्ति को गोलीबारी के तुरंत बाद हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply