बेथ मूनी को पीछे छोड़ वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची चमारी अटापट्टू

दुबई। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू बल्लेबाजों की महिला वनडे रैंकिंग में को शीर्ष पर पहुंच गईं। अटापट्टू वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली श्रीलंका की पहली महिला हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, अटापट्टू 758 रेटिंग पॉइंट के साथ महिला वनडे रैंकिंग के शिखर पर हैं।

अटापट्टू छह पायदान चढ़कर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को हटाकर प्रारूप की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 108 रन बनाये जिससे श्रीलंका को वर्षाबाधित मैच में 172 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली। दूसरे मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अटापट्टू ने तीसरे निर्णायक वनडे में केवल 80 गेंदों में 140 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को 2-1 से सीरीज जिताई।

Leave a Reply