भोपाल से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

भोपाल। मध्यप्रदेश के एकदिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल भोपाल से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ भारतीय जनता पार्टी के लाखों बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शहडोल जिले के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राओं का समापन होगा और रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी शहडोल में राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन की लांचिंग और पीवीसी आयुष्मान कार्डों के वितरण का शुभारंभ भी करेंगे। इसके पहले वे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर दो वंदे भारत ट्रेन, भोपाल-इंदौर और भोपाल -जबलपुर को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के नागरिक, रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुन सकें, ऐसे इंतजाम किए जाएं। प्रधानमंत्री मोदी शहडोल में राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का भी शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य, जनजातीय कार्य, आयुष मंत्रालय और देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधि ऑनलाइन शामिल होंगे।

Leave a Reply