उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की है।
बाद में वाराणसी में विभिन्न ने योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण पत्र वितरण करने के दौरान योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर निशाना साधा।
एक बार फिर से पाकिस्तान पर करारा वार किया है। हाल के दिनों में योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं।
इससे पहले भी योगी ने पाकिस्तान के वर्तमान हालत पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पीओके में भी भारत के साथ मिलने की मांग उठने लगी है।
कंगाल पाकिस्तान के साथ अब पीओके भी नहीं रहना चाहता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ आप कोई देश खड़ा नहीं होना चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग भूखे हैं और एक रोटी के लिए लड़ाई हो रही है।