- शाह ने पीएम को मणिपुर के हालातों पर दी जानकारी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 6 दिन के विदेश दौरे से वापस लौट कर आ गये। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। शाह ने पीएम मोदी को मणिपुर के ताजा हालातों पर जानकारी दी है।
इसे भी पढ़ें:- घुसपैठ पर यह कैसी रीति-नीति?
मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, नड्डा से पीएम ने का पूछा
विदेश दौरे से वापस आये पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर लैंड होते ही पीएम ने जेपी नड्डा से सवाल पूछा। पीएम ने नड्डा से पुछा कि देश में क्या चल रहा है? इस पर जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर चल रहे तमाम कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने देश के ताजा राजनीतिक हालातों समेत तमाम विषयों पर पीएम को जानकारियों से अवगत कराया।
इसे भी पढ़ें:- विपक्ष की तेज घेराबंदी