चंडीगढ़। कनाडा में फंसे विद्यार्थियों ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखा है। विद्यार्थी ट्रैवल एजेंटों की धोखाधड़ी का शिकार हो गये है।
इन विद्यार्थियों के डिपोर्ट होने का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए उन्होंने पत्र लिख कर सीएम मान से मदद की अपील की है। विद्यार्थियों ने कहा है कि पंजाब सरकार उनका केस कैनेडियन एंजेसी के सामने पेश करें।
इसके साथ ही इस मामले को लेकर एसटीएफ का गठन किया जाए ताकि गहराई से जांच की जा सके। वहीं जिन ट्रैवल एजेंटों की पहचान हो चुकी है उनके खिलाफ जल्द से जल्ज कार्रवाई की जाए।
उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है कि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की वकालत करने की मांग के लिए कैनेडियन अधिकारियों से संपर्क किया जाए।
इसके साथ ही विद्यार्थियों ने इस पत्र में ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंटों के नाम लिखे हैं और उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वहीं पंजाब में रहते उनके परिवार की सहायता करने की भी मांग विद्यार्थियों ने की है।