नई दिल्ली। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टेस्ट और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे। अजिंक्य रहाणे को टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।वहीं तेज गेंदबाजों मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया।
वनडे टीम में उमरान मलिक और विकेटकीप बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी हुई है। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, तेज गेंदबाजों जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को वनडे टीम में भी चुना गया है।