इस्लामाबाद। कड़े विरोध के बाद पाकिस्तान विश्वविद्यालयों में होली पर बैन लगाने की अधिसूचना वापस ले ली है। उच्च शिक्षा आयोग ने गुरुवार को इस संबंध में लेटर जारी कर यह सूचना दी। पहले पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग (HEC) ने विश्वविद्यालयों में होली मनाने पर रोक लगा दी थी।
उसका यह आदेश कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा 12 जून को परिसर में होली मनाने और उस घटना का वीडियो वायरल होने के कुछ दिन बाद आया था। लेकिन अब एचईसी ने 22 जून, 2023 को इस संबंध में एक लेटर जारी कर सूचना दी कि होली मनाने पर बैन की अधिसूचना वापस ले ली गई है।
उच्च शिक्षा आयोग की कार्यकारी निदेशक शाइस्ता सोहेल ने आज एक अधिसूचना में कहा, पाकिस्तानी उच्च शिक्षा आयोग सभी मजहबों की धार्मिक आस्था, पर्व और उनकी मान्यताओं का सम्मान करता है। हम यह स्पष्ठ कर रहे हैं कि किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी और, उच्च शिक्षण संस्थानों में होली के सेलिब्रेशन को बैन नहीं किया जाएगा।