नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट देने के लिए दिल्ली पुलिस को कांग्रेस ने कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि जिस तरह से पुलिस ने बृजभूषण मामले में काम किया है उससे उसकी विश्वसनीयता घटी है और लोगों का उससे भरोसा कम हुआ है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ 1000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है जिसमें 500 पन्नों में इसी बात का जिक्र है कि उसे क्लीन चिट क्यों दी गई और उस पर लगे बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉस्को) को किस आधार पर हटाया गया है।
उन्होंने कहा कि एक नाबालिग लड़की आरोपी बृजभूषण जैसे बड़े आदमी के खिलाफ पोस्को की शिकायत दर्ज कर यौन शोषण का आरोप लगाया, लेकिन इसके बाद सारा तंत्र, पुलिस, मंत्री और सांसद मिलकर बृजभूषण को संरक्षण दिया जाता है। इससे साबित होता है कि आज भारतीय जनता पार्टी का नारा – ‘बेटी डराओ-बृजभूषण बचाओ’ हो गया है।