पांच और मार्गों पर ‘वंदे भारत’ ट्रेनों का संचालन करने की तैयार

26 जून से पांच और मार्गों पर ‘वंदे भारत’ ट्रेनों का संचालन करने के लिए तैयार है भारतीय रेलवे। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की उम्मीद है।

जिन रूटों पर पांच ट्रेनें चलेंगी वे हैं- मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर। रेल मंत्रालय ने ओडिशा त्रासदी के बाद मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ रद्द कर दिया था।
यह पहली बार है जब पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन एक ही दिन शुरू होगा। जबकि अतीत में इस तरह के प्रक्षेपणों ने बहुत अधिक धूमधाम देखी है। हालांकि, ओडिशा दुर्घटना को देखते इसे सादा समारोह के तौर पर ही रखा जा सकता है। बिहार और झारखंड को पहला वंदे भारत ट्रेन मिल रहा है।

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ने सोमवार को अपने ‘ट्रायल रन’ का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। रांची रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि पटना से अपराह्न करीब 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंची सेमी हाई स्पीड ट्रेन वापसी में अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर बिहार की राजधानी के लिए रवाना हुई। आठ डिब्बों वाली यह ट्रेन रात 8.25 बजे पटना पहुंची। ट्रेन के एक लोको-पायलट ने संवाददाताओं को बताया कि पटना से झारखंड की राजधानी तक की यात्रा परेशानी मुक्त रही।

Leave a Reply