देहरादून। सहकारी क्षेत्र के लिए नई पहल योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रचार और प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में उत्तराखंड से वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल गुसाईं ने नई दिल्ली में उत्तराखंड से प्रतिभाग किया।
सहकारिता मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी आलोक अग्रवाल ने उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल गुसाईं को सहकारिता क्षेत्र की बेहतर रिपोर्टिंग करने पर सम्मानित किया। गौरतलब है कि गुसाईं उत्तराखंड में सहकारिता क्षेत्र की पिछले 4 वर्षों से फ्रीलांस रिपोर्टिंग कर रहे हैं।
राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार गुसाईं द्वारा नई दिल्ली में उत्तराखंड राज्य के बारे में कोऑपरेटिव योजनाओं की जानकारी व नए केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के लिए सुझाव दिए गए।
इस कार्यशाला में केंद्रीय सहकारिता सचिव ज्ञानेश कुमार भी उपस्थित थे। कार्यशाला का आयोजन एनसीसीटी ने किया । इसमें देशभर के सहकारिता के जानकार पत्रकारों ने हिस्सा लिया।