पटना में विपक्षी दलों की बैठक 23 जून को, तेजस्वी ने कहा, सभी विपक्षी दल एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं

नयी दिल्ली। पटना में विपक्षी दलों की बैठक 23 जून को होगी। बैठक को लेकर विपक्षी दलों में अब सहमति बन गई है। जदयू ने यह  जानकारी दी। इस बैठक को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से इसकी घोषणा की गई है।

ललन सिंह ने बताया कि 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में कांग्रेस से राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस बैठक को लेकर अपना समर्थन दे दिया है और वह दोनों इसमें शामिल होंगे।
विपक्षी दलों की बैठक को लेकर ललन सिंह के साथ तेजस्वी यादव भी प्रसे वार्ता में मौजूद थे।

दोनों नेताओं की ओर से बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा तमिलनाडू के सीएम स्टालिन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार​​ और लेफ्ट के नेता डी राजा से भी सहमति मिल गई है और सभी इसमें शामिल होंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी विपक्षी दल एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र पर प्रहार किया जा रहा है। मुद्दे की बात नहीं हो रही है। तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है।

Leave a Reply