रेल मंत्री ने कहा, रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

भुवनेश्वर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओड़िशा के बहानागा में रेल दुर्घटना इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में बदलाव के कारण हुई है।

वैष्णव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारण और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि रेल हादसे की जांच पूरी हो चुकी है और रेल सुरक्षा आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। रेल मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बालासोर में हुए तिहरे रेल हादसे में घायल पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए रविवार को भुवनेश्वर पहुंचे। विनाशकारी ट्रेन दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की जान गई है, जबकि 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply