किरण ने जीता सिल्वर मेडल

खेलो इंडिया में उत्तराखंड की अकेली सफलता

बहादराबाद (हरिद्वार)।उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की छात्रा किरण ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। किरण उत्तराखंड की अकेली खिलाडी है जिन्होंने ये सफलता हासिल की है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर दिनेश चंद शास्त्री ने इसे विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे प्रदेश की उपलब्धि बताया।

खेलो इंडिया के अंतर्गत 25 मई से 3 जून तक देश के अलग-अलग शहरों में युवाओं के लिए खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन स्पर्धाओं का उद्घाटन 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया।
दिल्ली स्थित साई सेंटर में आयोजित हुई शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभाग की छात्रा किरण ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इस प्रतिस्पर्धा में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की छात्रा प्रगति दुबे को स्वर्ण पदक तथा मानव रचना विश्वविद्यालय की विधि सिंह को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।
विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ चंद्रशेखर शर्मा के अनुसार, किरण ने इससे पूर्व अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री और कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय स्तर पर किरण को सम्मानित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि किरण इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की अकेली खिलाड़ी हैं। वित्त नियंत्रक लखेंद्र गोथियाल ने कहा कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी किरण की उपलब्धि से प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए विश्वविद्यालय खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण नारायण जोशी ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को बेहतरीन खेल सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। योग स्पर्धाओं में भी विश्विद्यालय की टीम कई सफलताएं प्राप्त कर चुकी हैं।

Leave a Reply