चीता को ट्रैक करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में 25-26 मई की रात को चीता को ट्रैक करने गांव पहुंची कूनो नेशनल पार्क की टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया। गांववालों ने बदमाश समझकर उन पर पथराव कर दिया। इस हमले के बीच एक गोली भी चली। इस हमले में कोई भी हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन वन विभाग की गाड़ी के शीशे टूट गए। वन कर्मियों को मौके से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. शिकायत के बाद शिवपुरी जिले की पोहरी थाना पुलिस ने 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला श्योपुर शिवपुरी जिलों के बॉर्डर पर स्थित बेहटा और बुराखेड़ी गांव के पास का है।
गौरतलब है कि मादा चीता आशा अपने बाड़े से बाहर घूम रही है। कूनो नेशनल पार्क की टीम लगातार उसे ट्रैक कर रही है. यह टीम आशा को ट्रैक करते-करते बेहटा और बुराखेड़ी गांव पहुंच गई। इस टीम को देख कुछ गांववालों को लगा कि बदमाश लूटपाट करने आए हैं। उन्होंने आव देखा न ताव और वन विभाग की टीम पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।अचानक हुए इस हमले से वन विभाग का अमला घबरा गया।अमले ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन टीम की गाड़ी के शीशे टूट गए।

Leave a Reply