चेन्नई। कैमरन ग्रीन (23 गेंद, 41 रन) और सूर्यकुमार यादव (20 गेंद, 33 रन) की आतिशी अर्द्धशतकीय साझेदारी के बाद आकाश मधवाल (5/5) की घातक गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से रौंदकर दूसरे क्वालीफयर में जगह बना ली।
ग्रीन-सूर्य ने 38 गेंद पर 66 रन की साझेदारी की, जबकि नेहाल वढेरा ने 12 गेंद पर 23 रन का बहुमूल्य योगदान देकर मुंबई को 182 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में लखनऊ 101 रन पर ऑलआउट हो गयी। मार्कस स्टॉयनिस ने 27 गेंद पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 40 रन की पारी खेली लेकिन मधवाल ने चार ओवर में पांच रन के बदले पांच विकेट लेकर लखनऊ की बल्लेबाजी को ढेर कर दिया।
दोनों ने नौंवे ओवर में मोहसिन खान को एक-एक छक्का लगाया और तीसरे विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी लखनऊ के लिये भारी पड़ सकती थी लेकिन नवीन ने 11वें ओवर में सूर्यकुमार और ग्रीन दोनों को आउट कर दिया। सूर्यकुमार ने 20 गेंद पर दो चौके और दो छक्के मारते हुए 33 रन बनाये, जबकि ग्रीन ने 23 गेंद पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 41 रन की पारी खेली।
इन दोनों विकेटों के गिरने के बाद मुंबई की पारी रफ्तार नहीं पकड़ सकी। तिलक वर्मा और टिम डेविड ने 43 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके लिये उन्होंने 34 गेंदें खेलीं। डेविड ने 13 गेंद पर 13 रन बनाये, जबकि रवि बिश्नोई और नवीन को छक्का जड़ने वाले तिलक 22 गेंद पर 26 रन ही बना सके।