नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को उनकी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति की शिकायत के बाद सोमवार को तिहाड़ जेल से सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जैन, जिन्होंने हाल ही में अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में शिकायत की थी और इन आधारों पर जमानत मांगी थी।
फिलहाल तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किस बात की शिकायत है। बताया कि वह ‘‘अस्वस्थ’’ महसूस कर रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मई में धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।
यह सत्येंद्र जैन के वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जमानत याचिका दायर करने के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें दावा किया गया है कि उनका मुवक्किल अत्यधिक स्वास्थ्य स्थितियों का सामना कर रहा है और “कंकाल बन गया है।” इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा था। न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए जैन को राहत के लिए शीर्ष अदालत की अवकाशकालीन पीठ में जाने की छूट दे दी।