रुड़की।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने जानकारी देते बताया कि आगामी उन्नीस मई को पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष गुरुकुलम नवग्रह मंदिर में शनि जयंती (महोत्सव) धूमधाम से मनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि शनि देव अच्छे कर्मों एवं निर्धनों की मदद करने से प्रसन्न होते हैं।शनिदेव ग्रहों में न्यायाधीश हैं एवं अच्छे व बुरे कर्मों का फल प्रदान करते हैं।उन्होंने कहा कि किसी का अहित ना करें तथा माता-पिता का सम्मान करें।
आचार्य पंडित सेमवाल ने बताया कि आगामी उन्नीस मई को जेष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस तिथि को शनि जयंती का पावन पर्व है,जो बहुत ही अच्छे योंगों में आ रहा है।शनि जयंती पर शनि देव का पूजन व अभिषेक करें।
पीपल की परिक्रमा कर दान करने का भी बड़ा महत्व है।उन्होंने बताया कि इस जयंती पर गौ सेवा के साथ ही शनि चालीसा का पाठ भी करना चाहिए।