नशामुक्ति केंद्र खोलेगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य भर में नशामुक्ति केंद्र खोलने का फैसला किया है। खट्टर ने कहा कि सरकार राज्य से मादक पदार्थ की समस्या से जुड़े खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने अब पूरे राज्य में नशामुक्ति केंद्र खोलने का फैसला किया है।’’ खट्टर ने कहा कि प्रतिष्ठित हस्तियों को भी ऐसे केंद्रों को चलाने का काम सौंपा जाएगा, जिसका उद्देश्य युवाओं का मार्गदर्शन करना और उन्हें सही रास्ते पर लाना है।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री सिरसा के चोरमार खेड़ा गांव में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। बाद में, डबवाली गांव में ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान, खट्टर ने घोषणा की कि सिरसा का डबवाली अनुमंडल अब एक नया पुलिस जिला होगा, एक ऐसा कदम जो मादक पदार्थ की तस्करी से निपटने में मदद करेगा।

गांव चोरमार खेड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय में नए कमरे नहीं बनाए जाने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए 70 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply