नई दिल्ली। प्रभसिमरन सिंह के 65 गेंद में 103 रन के बाद हरप्रीत बरार के चार विकेट की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल के अहम मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 31 रन से जीत दर्ज करके प्लेआफ की अपनी उम्मीदें कायम रख्री जबकि दिल्ली दौड़ से बाहर हो गई ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई पंजाब किंग्स ने सात विकेट पर 167 रन बनाये।
जवाब में दिल्ली शानदार शुरूआत के बावजूद मध्यक्रम की नाकामी की बदस्तूर जारी दास्तान के कारण आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी । इस हार के साथ दिल्ली (12 मैचों में आठ अंक) के प्लेआफ में पहुंचने के रास्ते बंद हो गए जबकि पंजाब 12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई हालांकि उसे बाकी दोनों मैच भी अच्छे अंतर से जीतने होंगे । एक समय पर दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 68 रन था और पावरप्ले के छह ओवर में डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने 64 रन जोड़े थे।
इसके बाद हालांकि दिल्ली ने छह विकेट 19 रन के भीतर गंवा दिये । बराबर ने नौवें ओवर में रिली रोसोयू (पांच) और वॉर्नर को आउट करके दिल्ली की पारी की कमर तोड़ दी । वॉर्नर को मैदानी अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस पर उन्हें पगबाधा आउट दिया गया । वही रोसोयू को उन्होंने डीप मिडविकेट सीमा पर सिकंदर रजा के हाथों लपकवाया । बरार ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट चटकाये।
फॉर्म में चल रहे साल्ट (17 गेंद में 21 रन) उनका पहला शिकार बने। खलील अहमद की जगह उतरे इंपैक्ट खिलाड़ी मनीष पांडे खाता भी नहीं खोल सके और बरार का चौथा शिकार रहे । राहुल चाहर ने मिशेल मार्श (तीन) और अक्षर पटेल (एक) को पवेलियन भेजा । नाथन एलिस को भी दो विकेट मिले । वॉर्नर ने दिल्ली के लिये सर्वाधिक 50 रन बनाये और 23 गेंद की पारी में दस चौके तथा एक छक्का लगाया।