कर्नाटक में चला राहुल और प्रियंका का जादू

देहरादून।आल इंडिया काँग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कर्नाटक में नरेंद्र मोदी का नहीं,बल्कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जादू चला है,इसलिए कर्नाटक में दो तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी।

हिमाचल की तरह नफरत की हार और सद्भाव की जीत होगी।कर्नाटक चुनाव प्रचार से प्रदेश लौटे काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कर्नाटक के हिदू-मुस्लिम सद्भभाव को भाजपा का नफरती अभियान भी नहीं मिटा सका।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के हिंदुओं ने मोदी और अमित शाह को और मुसलमानों ने असदुद्दीन ओवैसी को पूरी तरह नकार कर साबित कर दिया कि आपसी भाईचारा असली भारत की तस्वीर है।उन्होंने कहा कि ओवैसी ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा की बी टीम के तौर पर खुलकर काम किया,जिसे मुसलमानों ने नाकाम बना दिया जो परिणाम आने के बाद पता चल जाएगा।

काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कर्नाटक में मुस्लिम केवल पच्चीस प्रतिशत हैं और हिन्दू भाई पिचहतर प्रतिशत हैं,लेकिन उन्होंने भाजपा के तथाकथित हिन्दू कार्ड और बजरंग दल जैसे भाजपा के धार्मिक मुद्दों को राजनीति में हथियार बनाने को बुरी तरह नकार कर साबित कर दिया कि वे सच्चे हिन्दू और सच्चे भारतीय हैं।कर्नाटक में भाजपा ने सरकारी मशीनरी के साथ-साथ काले धन को चुनाव में पानी की तरह बहाया,मगर कर्नाटक की शिक्षित,सभ्य,सच्चाई और धर्म पर चलने वाली जनता ने सोनिया गांधी,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के परिवार की देश के लिये दी गयी कुर्बानियों के पक्ष में और कर्नाटक की भ्रष्टाचार में डूबी सरकार के खिलाफ वोट देकर लोकतंत्र को बचाने का काम किया है।राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा कि हिमाचल की तरह कर्नाटक में भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लाभ पार्टी को मिला,साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मेहनत और छवि का फायदा भी मिला।राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आयेगी,क्योंकि अब जनता को धर्म की अफीम नहीं,बल्कि रोजगार और और सद्भावना की जरूरत है।

Leave a Reply