भारत में अब ड्रोन के जरिये ब्लड की डिलिवरी संभव हो सकेगी। इसको लेकर एक ट्रायल हुआ। ट्रायल के बाद इसपर मुहर भी लगी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, देश में पहली बार, ड्रोन ने बुधवार को दिल्ली में रक्त की थैलियां पहुंचाईं। एएनआई ने ऐतिहासिक डिलीवरी के दृश्यों को साझा करते हुए लिखा, “भारत में पहली बार, परिवहन के पारंपरिक तरीके की तुलना में ड्रोन द्वारा वितरित रक्त बैग का ट्रांस्पोटेशन किया गया। इसे ‘i-DRONE’ नाम दिया गया है। इसका उपयोग पहली बार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में कोरोना महामारी के दौरान टीकों के वितरण के लिए किया गया था।
Reshma