यूपी नगर निकाय चुनाव: थमा चुनाव प्रचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 जिलों में 11 मई को होने वाले चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम छह बजे थम गया। इन जिलों में 11 मई को वोट डाले जायेंगे जबकि मतगणना 13 मई को होगी।

दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान कराया जायेगा।

प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर, 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष,नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों समेत 6929 पदों के लिये उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी(सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा),कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) समेत विभिन्न दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर,बांदा और चित्रकूट में जनसभायें कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर देहात में हुंकार भरी।

Leave a Reply