पायलट ने कहा, ‘‘भाजपा को अलग-अलग राज्यों में हराना जरूरी

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राष्ट्रीय स्तर पर तभी हराया जा सकता है, जब उसे राज्यों में परास्त किया जाए और इसे साकार करने के लिए उन्होंने सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया।

एक ईद मिलन समारोह में पायलट ने कहा, ‘‘भाजपा को अलग-अलग राज्यों में हराना जरूरी है। हम भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर तभी हरा सकते हैं जब हम उसे राज्यों में हराएंगे। इसलिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।” राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस की कर्नाटक में भारी बहुमत के साथ सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि इस साल मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा सभा चुनाव होंगे और आगामी कुछ महीनों में राजनीतिक भाषण का दौर चलेगा। पायलट ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखना चाहिए।

Leave a Reply