आयुष तायल ने जेईई मेंस में 99.84 प्रतिशत हासिल किया

रुड़की।आदर्श बाल निकेतन स्कूल के प्रतिभावान छात्र आयुष तायल ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेंस 2023 के इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के द्वितीय सेशन में रिकॉर्ड 99.84 प्रतिशत हासिल कर अपने ही प्रथम सेशन के रिकॉर्ड 99.83 को पछाड़कर रुड़की में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।आयुष को फाइनल एनटीए स्कोर कार्ड के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर 1925 रैंक प्राप्त हुई है।इस अवसर पर आदर्श बाल निकेतन विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलजीत कौर ने आयुष तायल और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय की प्रबंध समिति एवं अध्यापकों ने आयुष तायल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं।इस अवसर पर आयुष तायल के पिता एवं पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन उत्तराखंड में कार्यरत पीयूष कुमार तायल एवं गृहणी माता नीतू तायल ने विद्यालय की प्रबंध समिति एवं अध्यापकों को हृदय से धन्यवाद दिया है,जिनके मार्गदर्शन में आयुष तायल ने यह सफलता हासिल की है।

Leave a Reply