जल्द UCC लागू करेगी मोदी सरकार, रिजिजू ने दिया संकेत

देहरादून। केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करेगी। इसकी तैयारी चल रही है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने यह संकेत को दिये। रिजिजू ने अनुच्छेद 44 का हवाला देते हुए कहा कि संविधान में साफ कहा गया है कि सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में काम करना चाहिए। इसी क्रम में कहा कि हमारी सरकार(मोदी) इस संबंध मे जरूरी हर कदम उठाएगी।समलैंगिक विवाह को लेकर भी किरेन रिजिजू विचार रखे। बता दें कि वर्तमान में इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर कर इस पर आपत्ति दर्ज की है।किरेन रिजिजू ने कहा कि हमें लोगों के समलैंगिक रिश्ते में होने पर आपत्ति नहीं है, लेकिन जब बात विवाह की आती है तो सिर्फ कुछ लोग इसका फैसला नहीं कर सकते।कहा कि एक नागरिक को अपना जीवन जीने की आजादी संविधान ने दी है।दो लोग आपस में कैसे रहते हैं, इस पर हमारी कोई आपत्ति नहीं है।

Leave a Reply