नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आजादी के अमृतकाल में युवा नौकरशाहों की भूमिका को सबसे बड़ा करार देते हुए कहा उनके छोटे से छोटे तथा बड़े से बड़े निर्णय का आधार केवल और केवल राष्ट्रहित होना चाहिए साथ ही उन्हें यह भी ध्यान रखना होगा कि करदाताओं का पैसा देश के विकास में ही इस्तेमाल हो।
मोदी ने आज यहां 16 वें लोक सेवा दिवस पर सभी को शुभकामनानाएं देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भारत की चर्चा हो रही है और सब कह रहे हैं कि भारत का समय आ गया है।
उन्होंने कहा ,“पिछले 9 वर्षों में भारत आज जहां पहुंचा है, उसने हमारे देश को बहुत ऊंची छलांग के लिए तैयार कर दिया है। मैं अक्सर कहता हूं कि देश में ब्यूरोक्रेसी वही है, अधिकारी-कर्मचारी वही हैं, लेकिन परिणाम बदल गए हैं। पिछले 9 वर्षों में भारत अगर विश्व पटल पर एक विशिष्ट भूमिका में आया है, तो इसमें आप सबका सहयोग बड़ा महत्वपूर्ण रहा है। पिछले 9 वर्षों में अगर देश के गरीब से गरीब को भी सुशासन का विश्वास मिला है, तो इसमें भी आपकी मेहनत रंग लाई है।
पिछले 9 वर्षों में अगर भारत के विकास को नई गति मिली है, तो ये भी आपकी भागीदारी के बिना संभव नहीं था।
कोरोना के महासंकट के बावजूद आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसी स्थिति में भारत की ब्यूरोक्रेसी को एक भी पल गंवाना नहीं है और आपके हर फैसले का आधार केवल राष्ट्रहित होना चाहिए।