मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। लेकिन अब सत्यपाल मलिक सीबीआई की तरफ से समन मिलने को लेकर चर्चा में हैं। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मौखिक समन भेजा है।
उन्हें एजेंसी ने 27 और 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। इस संबंध में सीबीआई ने फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी की तरफ से जम्मू कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर केस दर्ज किया था। इसी मामले में सीबीआई ने उन्हें बुलावा भेजा है। मलिक की तरफ से दावा किया था कि उन्हें दो फाइल साइन करने के लिए 300 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था। सीबीआई की तरफ से पिछले वर्ष अक्टूबर के महीने में भी उनके पूछताछ की गई थी।
हाल ही में सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर अपने दावे से सनसनी मचा दी थी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया है कि वह 14 फरवरी, 2019 के पुलवामा हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपर्क में थे, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और प्रधानमंत्री ने उनसे कुछ खामियों पर चुप रहने को कहा था।