कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती

नई दिल्ली। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपए हुई। घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पेट्रोलियम कंपनियां आमतौर पर नए वित्त वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपये हो गई है।

हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार ने पिछले महीने घरेलू रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

2022 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में चार बार बढ़ोतरी की गई थी। इस साल जनवरी में दिल्ली में 1,768 रुपये के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

Leave a Reply