गोरखपुर। चैत्र नवरात्र की रामनवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में नजर आए। मुख्यमंत्री योगी ने रामनवमी के दिन कन्या पूजन करते हुए मातृशक्ति के पांव पखारे, उनका तिलक किया और फिर उन्हें भोजन करवाकर उपहार दिए। बता दें कि चैत्र नवरात्र पर गोरक्षपीठ में शक्ति उपासना विशिष्ट होती है। इस दौरान 101 कन्या मौजूद थी। बता दें कि, सीएम योगी कन्या पूजन के साथ बटुक भैरव की पूजन किया।
इससे पहले बुधवार की रात्रि को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्तिपीठ में विधि विधान से मां महागौरी की पूजा अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीठ की परंपरा के अनुसार हवन व आरती के साथ मुख्यमंत्री ने अनुष्ठान पूर्ण किया और मां जगतजननी से प्रदेशवासियों के मंगल की प्रार्थना की।