कोविड संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा नए मामले 

नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 13 हजार से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3016 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 13 ,509 हो गयी है और संक्रमण दर 2.73 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1396 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.78 प्रतिशत है। इसी अवधि में 1,10,522 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 15,784 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.65 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

इस बार कोरोना की स्थिति को इसलिए भी गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि त्योहारों के मौके पर बाजारों में भीड़ औसत से अधिक होती है। इस बार इस भीड़ से बचने की सलाह तो पहले ही दी गयी थी लेकिन उसका कोई असर होता हुआ नजर नहीं आया है। याद दिला दें कि 2020 में इस बीमारी के प्रकोप के बाद पहली बार 16 जनवरी को शहर में दैनिक कोविड की संख्या शून्य हो गई। देश 300 और मामलों को जोड़ने के साथ, दिल्ली का कोविद टैली 20,09,361 तक चढ़ गया, जबकि मृत्यु संख्या 26,526 थी। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर के समर्पित कोविड 19 अस्पतालों में 7,986 बिस्तरों में से 54 भरे हुए हैं, जबकि 452 मरीज घरेलू क्वारेंटीन में हैं। इस बीच यह खबर भी आयी है कि पिछले 24 घंटों में पूरे महाराष्ट्र में कोविड 19 मामलों की दैनिक पहचान दोगुनी होने के कारण मुंबई में स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट पर हैं। टाइम्स आॅफ इंडिया ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि कुल मामलों में से 60% मामले रिकॉम्बिनेंट सबवैरिएंट एक्स बीबी 1 के परिणाम बताए गए हैं।

Leave a Reply