महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने रचा इतिहास

नयी दिल्ली। दिल्ली में आयोजित हो रही महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने इतिहास रच दिया है। निकहत ने 50 किलो भारवर्ग में भारत को खिताब दिलवाया है।

लगातार दूसरी बार निकहत विश्व चैंपियन बनी है। भारतीय टीम को ये तीसरा मेडल इस महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मिला है।

रविवार 26 मार्च को हुए इस मुकाबले में यहां वियतनाम की एनगुएन थि ताम को 5-0 से हराकर विश्व चैम्पियन बनीं। यह निकहत जरीन का दूसरा विश्व खिताब है। बता दें कि 26 वर्षीय निकहत जरीन दो बार गोल्ड खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज है। इससे पहले निकहत ने वर्ष 2022 में भी विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप को जीता था।

बता दें कि पहला राउंड पूरी तरह से निकहत के कब्जे में रहा था। इस राउंड में उन्होंने विपक्षी मुक्केबाज पर पूरी तरह हावी रहते हुए राउंड अपने नाम किया था। उन्होंने पहले ही राउंड में दमदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 की बढ़त बनाई थी। हालांकि वियतनाम की मुक्केबाज ने दूसरे राउंड में वापसी करने की कोशिश की। हालांकि जैसे ही मौका मिलता निकहत ने अपने प्रदर्शन से विपक्षी मुक्केबाज को रोकने का काफी प्रयास किया मगर उन्हें सफलता नहीं मिली। दूसरा राउंड वियतनाम की मुक्केबाज के खाते में गया, जिसे उन्होंने 3-2 से जीता।

Leave a Reply