नवरात्रि को नारी उत्सव के रूप में मनाएगी उत्तराखंड सरकार

  • 22 से 30 मार्च तक सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे कई कार्यक्रम
  • कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समितियां होंगी 

देहरादून, चाणक्य मंत्र ब्यूरो। उत्तराखंड सरकार ने इस बार नवरात्रि को अनोखे रूप में मनाने का फैसला लिया है। इसके तहत इस बार का नवरात्र उत्सव मातृशक्ति को समर्पित रहेगा। जिसे नाम दिया गया है नारी शक्ति उत्सव। यह उत्सव 22 से 30 मार्च तक चलेगा। इसके लिए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समितियां गठित करने का फैसला किया गया है जो आयोजन का कामकाज देखेंगी।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने बताया कि नारी शक्ति उत्सव के तहत नवरात्रों के दौरान प्रत्येक जिले में देवी उपासना के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता होगी। इन आयोजनों के लिए बकायदा हर जिले को एक-एक लाख रुपए भी दिए जाएंगे।
निःसंदेह उत्तराखंड की महिलाएं इसकी हकदार हैं। क्योंकि यदि यहां का इतिहास उठाकर देखें तो विकट भौगोलिक परिस्थिति वाले इस पहाड़ी राज्य में राज्य गठन के पहले या बाद जनजागरण में मातृशक्ति अहम भूमिकाएं निभाई हैं, भले ही राजनीति में उन्हें वो उंचा मुकाम हासिल न हुआ हो। लेकिन मौजूदा सरकार का फैसला वाकई सराहनीय है।

Leave a Reply