बलराज पासी ने कहा , धामी सरकार का बजट ऐतिहासिक

नैनीताल। भाजपा के वरिष्ठ नेता बलराज पासी ने सोमवार को कहा कि धामी सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट ऐतिहासिक है और यह 2025 तक उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा। श्री पासी ने आज हल्द्वानी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बजट प्रधानमंत्री मोदी के मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित है।

साथ ही जन आकाक्षाओं के अनुरूप राज्य के विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला है और सशक्त उत्तराखण्ड के संकल्प को पूरा करने वाला है। बजट के आकार में 18 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। बजट सन्तुलित समावेशी, सभी वर्गों तक पहुंच बनाने वाला और युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान देने वाला है। इसमें कृषि, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी महत्व दिया गया है। बजट में स्वास्थ्य के लिए 4217.87 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अटल आयुष्मान के तहत 400 करोड़, गांवों के विकास के लिए 3272 करोड़, पेयजल, आवास, नगर विकास के लिए 2525 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में शहरो से लेकर गांवों तक के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, हल्द्वानी, अल्मोड़ा के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान के तहत अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।

जलवायु परिवर्तन के लिये भी पहली बार बजट में अलग से व्यवस्था की गई है जिसके तहत पूँजीगत व्यय का 0.5 प्रतिशत धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार ने जेन्डर बजट के तहत 13920 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

Leave a Reply