इमरान के घर में घुसी पुलिस, 20 पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तार

लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की पुलिस पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चेयरमैन एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर में शनिवार को बल प्रयोग करते हुए घुसी और 20 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। खान इस कार्रवाई के वक्त तोशखाना मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद की एक अदालत जा रहे थे।

गौरतलब है कि  खान को वारंट के आधार पर एक मामले में अदालत में पेश किया जाना है। पंजाब पुलिस ने हाल ही में खान को गिरफ्तार करने की कोशिश की जिसके कारण पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। टीवी समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, पुलिस ने खान के ज़मान पार्क स्थित निवास पर पार्टी द्वारा स्थापित कार्यकर्ता शिविरों को खाली करने के लिये यह अभियान शुरू किया है।

पुलिस ने श्री खान के घर में घुसने से पहले कहा, ‘‘धारा 144 लागू की गयी है, आप सभी से अनुरोध है कि यहां से हट जायें। ’’ जियो न्यूज के अनुसार, पुलिस ने मुख्य द्वार पर बुलडोजर चलाकर और कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेते हुए घर में प्रवेश किया। पुलिस ने यह भी दावा किया कि उनकी कार्रवाई के जवाब में  खान के आवास के अंदर से सीधे गोलीबारी और पेट्रोल बमों का सामना करना पड़ा।

जमान पार्क में तलाशी को लेकर शुक्रवार को प्रशासन और पीटीआई के बीच समझौता होने के बाद इलाके में पुलिस की भारी टुकड़ी तैनात कर दी गयी थी। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान मोलोटोव कॉकटेल बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की। इसी बीच, श्री खान ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने ऐसे समय पर कार्रवाई की जब उनकी पत्नी बुशरा बेगम घर में अकेली हैं।

खान ने ट्वीट किया, ‘‘ पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया है, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? यह ‘लंदन योजना’ का हिस्सा है, जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गयी थी।

Leave a Reply